Highlights

इंदौर

करंट  लगने से मौत

  • 18 Dec 2023

इंदौर। राऊ-किशनगंज इलाके में बिजली कंपनी में निजी ठेकेदार के अंडर में काम करने वाले कर्मचारी की लाईन सुधारते समय अचानक करंट लगने से मौत हो गई। मामले में पुलिस ने जांच शुरू की है। बताया जाता है कि करंट लगने के चलते कई फीट उंचाई से कर्मचारी नीचे आ गिरा। हादसे के दौरान सुरक्षा के उपाय भी नही किये गए।
किशनगंज पुलिस के मुताबिक घटना टीटी फाटा एबी रोड़ की है। यहां विकास पिता गुलाब सिंह कुशवाह निवासी गणेश चौक खरगौन रविवार को लाईन सुधारने का काम करने के दौरान अचानक करीब बीस फीट से ज्यादा की उंचाई से नीचे आ गिरा। उसे साथी कर्मचारी नजदीक के निजी अस्पताल ले गए। यहां से डॉक्टरो ने उसे एमवाय भेजा। उपचार के दौरान शाम को विकास की मौत हो गई। परिचितो ने बताया कि एमपीईबी में निजी ठेकेदार के अंडर में वह काम करता है। वह बिजली जाने के चलते लाइन सुधार रहा था। अचानक एक लाईन में करंट रहने के चलते हाथ लगाते ही झटके के साथ विकास नीचे आ गिरा।
पिता की हो गई मौत,एक भाई
परिवार के मुताबिक विकास की शादी नही हुई। वह मूल रूप से खरगोन का रहने वाला है। यहां किराये के घर में रहता है। उसके पिता की कुछ समय पहले मौत हो चुकी है। परिवार में एक बड़ा भाई है। जो खरगोन में ही मां ओर परिवार के साथ रहता है। पुलिस के मुताबिक सोमवार को विकास के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।