Highlights

खेल

करोड़ों रुपयों में रिटेन किया गया था इन पांच खिलाड़यों को,  लेकिन अब टीम से कर दिए गए बाहर

  • 03 May 2022

IPL 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले टूर्नामेंट की पुरानी 8 टीमों ने 27 खिलाड़ियों को रिटेन किया था। इनमें से ज्यादातर खिलाड़ी मुकाबले खेल रहे हैं, लेकिन करोड़ों रुपये हासिल करने वाले पांच खिलाड़ी ऐसे हैं, जो अब टीम से बाहर हो चुके हैं। इस लिस्ट में नया नाम वेंकटेश अय्यर का है, जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच से बाहर कर दिया, जो काफी समय से लय में नहीं थे। 
आईपीएल 2021 के प्रदर्शन के आधार पर हर टीम ने अपने कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को रिटेन किया था, लेकिन इनमें वेंकटेश अय्यर, वरुण चक्रवर्ती, अब्दुल समद, एनरिक नोर्खिया और यशस्वी जायसवाल का नाम शामिल है, जो अब अपनी-अपनी टीम से बाहर हो चुके हैं। ऐसा भी नहीं है कि इन्हें मौका नहीं मिला है। इन खिलाड़ियों को कई मौके मिले हैं, लेकिन ये खिलाड़ी फेल ही साबित हुए हैं। 
केकेआर ने वेंकटेश अय्यर और वरुण चक्रवर्ती को 8-8 करोड़ रुपये में रिटेन किया था, लेकिन ये दोनों खिलाड़ी अब प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद ने अब्दुल समद को 4 करोड़ में रिटेन किया था, लेकिन वे भी कुछ मैचों के बाद टीम से बाहर कर दिए गए। लिस्ट में राजस्थान रॉयल्स के ओपनर यशस्वी जायसवाल का नाम भी है, जो 4 करोड़ रुपये में रिटेन हुए थे। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने एनरिक नोर्खिया को साढ़े 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। इनमें सिर्फ नोर्खिया ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें एक ही मैच इस सीजन में खेलने को मिला। इससे पहले वे चोटिल थे और मैच के बाद भी चोटिल हो गए।  
साभार लाइव हिन्दुस्तान