करीना कपूर खान सोशल मीडिया काफी एक्टिव हैं और अपने फैन्स को अपडेट देती रहती हैं. सेट पर मस्ती से लेकर फैमिली टाइम तक, बेबो का हर पोस्ट सबका ध्यान अपनी तरफ खींच ही लेता है. करीना का हालिया पोस्ट भी काफी सुर्खियां बटोर रहा है. इस पोस्ट को लाइमलाइट में तो आना ही था, क्योंकि ये उनके ओटीटी डेब्यू के सेट से रिलेटेड जो है. करीना ने इस फिल्म के सेट पर एक्टर विजय वर्मा के साथ काफी मस्ती की, जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की.
करीना कपूर एक्टर विजय वर्मा और जयदीप अहलावत के साथ सुजॉय घोष की अगली फिल्म के साथ अपना डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. आपको बता दें कि टीम ने अपना पहला शेड्यूल दार्जिलिंग में पूरा कर भी लिया है. और जैसा कि आप करीना की पोस्ट की तस्वीर से समझ सकते हैं कि एक्ट्रेस इश शूट को कितना एंजॉय कर रही हैं. करीना ने गली बॉय फेम एक्टर विजय वर्मा के साथ एक तस्वीर शेयर की और मजाकिया अंदाज में लिखा- 'अच्छा विजय, क्या आप मेरे मैसेज को पढ़ने की कोशिश कर रहे थे?'
मनोरंजन
करीना का मजाकिया अंदाज, एक्टर की खींचाई, बोली- तुम मेरे मैसेज पढ़ रहे थे!
- 07 Jun 2022