इंदौर। तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में स्थित एक मॉल में काम करने वाले कर्मचारी ने बिना बिल के माल बेच दिया और रुपए अपने पास रख लिए। उसकी यह हरकत सीसीटीवी कैमरों के फुटेज में कैद हो गई। मामले में पुलिस ने कर्मचारी पर चोरी का केस दर्ज किया है।
बायपास रोड सिल्वर स्प्रिंग निवासी अभय पिता गिरधर परिहार ने पुलिस को बताया कि वह माल में मैनेजर है। 3 नवंबर 2021 को माल में काम करने वाले विशाल भाटिया के पास 5 और 7 नवंबर को 11 नंबर काउंटर की जिम्मेदारी थी। इस दौरान उसने कई लोगों को बिना बिल के सामान बेच दिया। करीब 8 हजार से ज्यादा की रकम हड़प ली। माल के सीसीटीवी फुटेज में उसकी करतूत कैद हो गई। इसके बाद पुलिस ने चोरी का केस दर्ज किया है।
इंदौर
कर्मचारी ने बिना बिल के माल बेचकर रख लिए रुपए
- 28 Jan 2022