इंदौर। मध्यप्रदेश विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन (इंटक) इन्दौर के झोनल सेक्रेटरी एन. के. यादव ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि वर्ष 2004 के बाद नियुक्त सभी श्रेणी के कर्मियों को पुरानी पेंशन योजना लागू की जाये। इस संबंध मे आगे कहा कि हाल ही में राजस्थान के मुख्यमंत्री ने उक्त लाभ अपने कर्मचारियों को देने की घोषणा की है। अन्य राज्य पहले ही पुरानी पेंशन योजना का लाभ, 2004 के बाद से नियुक्त कर्मचारियों को दे रहे हैं तो मध्यप्रदेश तो बिहार, मेघालय जैसे राज्य से बेहतर है। अत: अपने राज्य में तत्काल योजना लागू करने की घोषणा करें। यह जानकारी म.प्र. विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन (इंटक) इंदौर के क्षेत्रीय प्रचार सचिव मदन वर्मा ने दी।
इंदौर
कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग
- 25 Feb 2022