बुजुर्ग दंपत्ति ने की अधिकारी से शिकायत
इंदौर। इन दिनों शहर में बुजुर्ग दंपतियों को लगातार परेशान किए जाने के मामले सामने आ रहे हैं यह तो गनीमत है कि अफसरों के दखल के बाद यह बुजुर्ग सम्मान के साथ अपने घरों में रह रहे हैं ,ऐसा ही एक मामला और सामने आया है यहां कलयुग की बेटी ने अपने माता-पिता की पूरी संपत्ति हड़प कर उन्हें घर से बेदखल कर दिया ।
पिपलिया राव स्थिति राजदीप पैलेस कॉलोनी निवासी एक बुजुर्ग दंपत्ति में पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से अपना हक दिलाने की मांग की है दरअसल दंपत्ति पूर्व में अपनी बेटी को रहने के लिए दिए गए घर में ही निवास करते थे,इस दौरान बेटी में उनका विश्वास जीतकर उनके संपत्ति पर कब्जा कर लिया ।
86 वर्षीय मोहन सिंह और उनकी पत्नी श्रीमती जसवंत कौर ने बताया कि उनकी पुत्री हरिंदर कोर काजू कॉलोनी निवास करती है दरअसल के मकान बुजुर्ग दंपत्ति के नाम है और उन्होंने अपनी बेटी और उसके परिवार को देने के लिए या घर दिया था दंपत्ति ने अपनी शिकायत में बताया कि बेटी ने पहले सेवा के बारे उनका विश्वास जीता उसके बाद उस फ्लैट की रजिस्ट्री धोखे से करवा ली यही नहीं हरिंदर ने पोस्ट ऑफिस के खाते से 1500000 रुपए ,,40 लाख से अधिक सीनियर सिटीजन सर्टिफिकेट हड़प लिया , आरोप है कि इसके बाद भी हरिंदर को संतोष नहीं हुआ तो दंपत्ति की तकरीबन डेढ़ सौ ग्राम सोने के आभूषण अन्य जेवरात घर का सारा सामान भी रख लिया इस मामले में संबंधित थाने भँवर कुआं, जिला प्रशासन एवं पुलिस के आला अधिकारियों को शिकायत की गई है ।
इंदौर
कलयुग बेटी का कारनामा, पिता की संपत्ति पर कब्जा कर घर से निकाला
- 24 Nov 2021