Highlights

इंदौर

कलयुगी बेटों ने पीटा

  • 19 Apr 2023

इंदौर। घर पहुंचे एक रिक्शा चालक ने जब पत्नी से कहा कि चाय बना दो तो इस बात पर गुस्साए बेटों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। गांधी नगर पुलिस के मुताबिक पारिवारिक विवाद में मारपीट की घटना फरियादी रघु पिता शंकर राव (42) निवासी गड्ढे वाली मल्टी के साथ हुई। उसकी रिपोर्ट पर बेटे आकाश और विट्ठुल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। फरियादी ने बताया कि वह रिक्शा चलाकर घर आया और पत्नी को चाय बनाने के िलए बोला इस पर बड़ा लड़का विट्ठल आया और बोला कि मेरी मां चाय नहीं बनाएगी। इसी बात पर हुई कहासुनी के बाद उसने गालियां दी फिर छोटा बेटा आकाश भी आ गया दोनों ने लात घूंसों से जमकर पीटा। इस दौरान पत्थर मारे जिससे कान,गर्दन,पैर और छाती में चोट आई।
पति ने की मारपीट
एरोड्रम पुलिस ने अनुभा जोशी (44) निवासी विद्या पैलेस कालोनी की रिपोर्ट पर पति गणेश और ससुर महेश जोशी के खिलाफ केस दर्ज किया गया। महिला ने पुलिस को बताया कि पति और ससुर अक्सर छोटी मोटी बातों को लेकर विवाद करते हैं और मुझे जो भी पैसा देते हैं एक एक रूपए का हिसाब मांगते हैं। जब खुद क लिए खर्च करती हूं तो कहते कि तुम फिजूलखर्ची करती हो गत दिवस चाबी कंहा है पूछने की बात पर पति ने मारपीट की और दीवार में धक्का दे दिया। जिससे सिर, हाथ व मुंह में चोट आई। ससुर ने भी मारपीट की।