Highlights

इंदौर

कलयुगी बेटे ने मां को पीटा, घर से निकाला

  • 06 Jul 2021

इंदौर। कलयुगी बेटे ने अपनी मां के साथ बुरी तरह मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। मामले में पुलिस ने महिला की शिकायत पर बेटे के खिलाफ केस दर्ज किया है।
मामला चंदन नगर थाना क्षेत्र का है। डायमंड पैलेस में रहने वाली विद्याबाई पति प्रकाश वर्मा ने बेटे राहुल उर्फ वरमुंडा के खिलाफ मारपीट और घर से बेघर करने की शिकायत की है। पुलिस के मुताबिक विध्याबाई ने बताया कि बेटा आया और उसने गालियां देना शुरू कर दीं। पूछा तो कहने लगा कि इस घर से निकल जाओ। मां ने कहा कि तुझे बढ़ा किया है और अब बड़ा होने के बाद मुझे ही घर से निकाल रहा है। इस बात पर उसने थप्पड़ व ठूंसों से मारपीट की। मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी बेटे की तलाश शुरू कर दी है।
वसूलीबाज ने नाबालिग को किया घायल
एरोड्रम थाना क्षेत्र के अशोक नगर में रहने वाले 17 साल के पीयूष पिता राजकुमार परेता ने अशोक नगर के ऋषभ रील के खिलाफ मारपीट व अड़ीबाजी का केस दर्ज कराया है। पीयूष ने एरोड्रम थाना पुलिस को बताया कि वह कल शाम को बाइक से अपने घर जा रहा था। तभी अम्बिकापुरी गार्डन के पास से गुजरते समय आरोपित ने अपनी बाइक पीयूष की बाइक के आगे लगा दी और कहा कि वह इस क्षेत्र का गुंडा है, उसे शराब पीने के लिए 1000 रुपये देने होंगे। पीयूष ने आरोपित को कहा कि उसके पास रुपये नहीं हैं। इस बात पर आरोपी ने चाकू से वार कर दिया। पीयूष ने चाकू पकड़ लिया तो उसके हथेली में चोट लगी।