Highlights

इंदौर

कल इंदौर में रहेगी सिंधिया की आशीर्वाद यात्रा

  • 18 Aug 2021

इंदौर। केंद्र में मंत्री बनने के बाद पहली बार इंदौर आए ज्योतिरादित्य सिंधिया का स्वागत करने मंगलवार भाजपा कार्यकर्ता एयरपोर्ट पर उमड़ पड़े। एयरपोर्ट परिसर रोड के बाहर इतनी भीड़ हो गई कि पैर रखने तक की जगह नहीं मिली। अंदर तो बड़े नेताओं ने सिंधिया का स्वागत कर दिया था और बाहर भी दूर तक लंबी लाइन लगाकर कार्यकर्ता स्वागत के लिए उमड़ पड़े थे। यहां के स्वागत-सत्कार के बाद सिंधिया देवास के लिए रवाना हो गए।
सिंधिया दिल्ली से इंदौर पहुंचे। एयरपोर्ट की वीआईपी लाउंज में उनका स्वागत भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री तुलसी सिलावट , पूर्व सांसद कृष्णमुरारी मोघे, सांसद शंकर लालवानी, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, जिला अध्यक्ष डॉ राजेश सोनकर, विधायक मालिनी गौड़, महेंद्र हार्डिया, जीतू जिराती, सुदर्शन गुप्ता, उमेश शर्मा, मधु वर्मा, गोलू शुक्ला, सावन सोनकर ने किया। एयरपोर्ट परिसर में सिंधिया समर्थक बड़ी संख्या में कार्यकतार्ओं को लेकर पहुंचे। सभी ने सिंधिया का जोरदार स्वागत किया। जानकारी के अनुसार सिंधिया 19 अगस्त को इंदौर में 10 घंटे रहकर आशीर्वाद यात्रा निकालेंगे। यात्रा मार्ग पर सैकड़ों मंच लगाए जा रहे हैं, जहां से सिंधिया का स्वागत किया जाएगा। इस दौरान वे महावीर बाग में जैन संत का आशीर्वाद लेने पहुंचेंगे तो खजराना गणेश मंदिर में दर्शन करने भी जाएंगे।