Highlights

इंदौर

कलेक्टर कार्यालय में कर्मचारी और आमजन के लिए लगा स्वास्थ्य शिविर

  • 14 Feb 2024

बड़ी संख्या में काम से आने वाले लोगों ने लिया स्वस्थ्य लाभ।
इंदौर। कलेक्टर कार्यालय में कर्मचारियों और आमजन के लिए स्वस्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। दिनभर चले शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। शिविर में निश्शुल्क दवाईयों का वितरण भी किया गया।
एलएनसीटी मेडिकल कॉलेज एवं सेवाकुंज हॉस्पीटल तथा मॉडर्न डेंटल कॉलेज द्वारा जिला पंजीयक अभिभाषक व्यवस्थापन समिति के तत्वाधान में सोमवार को कलेक्टर कार्यालय में लोक सेवा केंद्र के पास में निश्शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कलेक्टर कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ ही बड़ी संख्या में आमजनों ने भी स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया। शिविर में निश्शुल्क दवाईयों का वितरण भी किया गया।
शिविर का उदघाटन वरिष्ठ जिला पंजीयक अमरेन्द्र नायडू और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील मेहता द्वारा किया गया। शिविर में जनरल जांच, आंख, नाक, कान, गला विशेषज्ञ, हड्डी रोग, महिला समस्या आदि पर परामर्श सेवा दी गई। इस अवसर पर अधिवक्ता विनोद द्विवेदी, उमंग बंसल, अस्पताल प्रशासक डॉ. मोनिका सोना आदि विशेष रूप से मौजूद थे। वरिष्ठ जिला पंजीयक अमरेन्द्र नायडू ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर से काम मे उलझे रहने वाले कर्मचारियों को कार्यस्थल पर ही स्वस्थ्य जांच का अवसर उपलब्ध हो सका।
आमजन ने भी लिया स्वस्थ्य लाभ
लोक सेवा केंद्र के पास में लगाए गए शिविर में कलेक्टर कार्यालय में काम से आने वाले आमजन ने भी स्वास्थ लाभ लिया। सैंकड़ों लोगों ने काम के साथ स्वास्थ्य परीक्षण कराया और निश्शुल्क दवाइयां भी प्राप्त की। कर्मचारियों को भी जरूरत के अनुसार दवाइयां वितरित की गई।