Highlights

भोपाल

कलेक्टरों के साथ वीसी से बैठक करेगा चुनाव आयोग, पीएचक्यू में लोकसभा के आब्जर्वर्स को ट्रेनिंग दी

  • 12 Mar 2024

भोपाल। लोकसभा चुनाव आचार संहिता लागू करने के पहले चुनाव आयोग प्रदेश के सभी 29 लोकसभा क्षेत्रों की चुनावी तैयारियों की रिपोर्ट कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारियों तथा पुलिस अधीक्षकों से लेगा। इसके लिए आयोग ने 12 मार्च को प्रदेश के सभी कलेक्टरों, पुलिस अधीक्षकों की बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बुलाई है। इस बैठक में चुनाव से जुड़े हर मसले की पूरी रिपोर्ट कलेक्टरों से ली जाएगी। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से होने वाली इस बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के अलावा सभी 55 जिलों के कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी शामिल होंगे। उधर लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर राजधानी के पुलिस मुख्यालय में लोकसभा चुनाव के लिए नियुक्त आब्जर्वर्स की मीटिंग में चुनाव आयोग के अफसरों ने ट्रेनिंग दी।
चुनाव आचार संहिता लागू करने के पहले चुनाव आयोग राज्यों से चुनावी तैयारियों का अपडेट ले रहा है। इसी तारतम्य में मुख्य चुनाव आयुक्त मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक लेने वाले हैं। इस बैठक में लोकसभा क्षेत्र के लिए रिटर्निंग अधिकारी की भूमिका निभाने वाले कलेक्टरों के साथ सभी 55 जिलों के कलेक्टर, एसपी को शामिल होने के लिए कहा गया है। वीसी से होने वाली मीटिंग में मतदाता सूची, मतदान केंद्र, वल्नरेबिल मैपिंग, ईवीएम एफएलसी, मतदान केंद्रों की तैयारी और व्यवस्था, वेबकास्टिंग के इंतजाम, एंफोर्समेंट एजेंसियों की तैनाती, सुरक्षित मतदान के लिए आवश्यक पुलिस बल, पड़ोसी राज्यों के बार्डर पर नाकों में जांच दलों की तैनाती, अवैध धन और सोना चांदी के परिवहन की जांच व्यवस्था, मतदान दलों की ट्रेनिंग और पीठासीन अधिकारियों की तैनाती समेत मतगणना, चुनाव आचार संहिता लागू होने पर की जाने वाली कार्यवाही व अन्य मसलों की जानकारी कलेक्टरों से ली जाएगी।
भोपाल में पीएचक्यू में पुलिस आब्जर्वर्स की बैठक
उधर पीएचक्यू में सोमवार को प्रदेश के सभी जिलों और लोकसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त किए गए आब्जर्वर्स की बैठक हुई है। इस बैठक में शामिल होने के लिए आचार संहिता का पालन कराने वाले आईएएस, आईपीएस अफसरों के साथ व्यय प्रेक्षक समेत अन्य प्रेक्षकों को प्रशिक्षण देने का काम किया गया। इसके अलावा चुनाव आयोग द्वारा भी प्रशिक्षण देने का काम किया जा रहा है।