Highlights

बड़वानी

कलेक्टर ने खुद कराया बूस्टर डोज का वैक्सीनेशन, 2007 के पूर्व जन्में बच्चों का भी लगवाया कोरोना टीका

  • 12 Jan 2022

बड़वानी। कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने शासकीय महाविद्यालय के वैक्सीनेशन सेंटर पर सोमवार को पहुंच, जहां अपना फ्रंट लाईन वर्कर का ड्यू बूस्टर डोज का तृतीय वैक्सीनेशन कराया। वहीं इसके बाद वे मीडिल स्कूल क्रं. 3 भी प पहुंचे और 31 दिसम्बर 2007 के पूर्व जन्में 25 विद्यार्थियों का वैक्सीनेशन करवाया है। कलेक्टर ने समस्त मीडिल स्कूल के प्राचार्यों को भी निर्देशित किया है कि वे भी अपनी संस्था के पात्र विद्यार्थियों का वैक्सीनेशन कराए। साथ ही वैक्सीनेशन टीम को एवं उनके नोडल अधिकारियों को भी निर्देशित किया।
कर्मियों ने लगवाया बूस्टर डोज -
जिले में सोमवार से प्रारंभ बूस्टर डोज के तहत तृतीय वैक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ किया गया है। इसके तहत जनसम्पर्क विभाग के स्वदेश सिलावट एवं मांगीलाल डावर, विद्युत विभाग के अधीक्षण यंत्री संतोष कुमार पाटील ने भी अपना बूस्टर डोज लगवाया है।
वाहन रूकवाकर एसडीएम ने करवाया वैक्सीनेशन -
इसी तरह वैक्सीनेशन महाअभियान के दौरान सोमवार शाम को एसडीएम घनश्याम धनगर ने अपने एवं दूसरों के खेतों में काम करने वाले मजदूरों को ले जाने वाले वाहनों की आकस्मिक जांच ग्राम धाबाबावड़ी के पास की। इस दौरान 15 से अधिक आयु वर्ग के ऐसे युवा जिनका अभी वैक्सीनेशन नहीं हुआ था, उनका मौके पर ही वैक्सीनेशन कराया गया। ज्ञात हो कि कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने जिले के समस्त एसडीएम को इसी तरह की कार्रवाई कराने के निर्देश दिए है। जिससे खेतों में काम करने वाले युवाओं का भी वैक्सीनेशन हो सके।