- नोटरी वालों के लाइसेंस चेक करने के दिए आदेश ,
- एक दुकान बंद करवाई
इंदौर। इंदौर कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने आज कलेक्टोरेट परिसर में ही जमा गंदगी को हटाने के निर्देश दिए। परिसर में बैठे नोटरी वालों के लाइसेंस चेक करने के भी आदेश उन्होंने दिए। सिगरेट-पान के साथ समोसे - कोल्ड ड्रिंक की एक गुमटी को लेकर भी उन्होंने नाराजगी जताई और इसे बंद करने के आदेश दिए। कलेक्टर का कहना था सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान कैसे किया जा रहा है? गंदगी करने वालों से तत्काल जुमार्ना भी वसूला गया। नाजिर को स्पष्ट कर दिया कि वह स्वच्छता को लेकर विशेष ध्यान रखे । वरिष्ठ जिला पंजीयक दीपक शर्मा को भी उन्होंने कार्रवाई करने के लिए कहा।
सोमवार को दोपहर 4.15 बजे कलेक्टर ने परिसर में घूमना शुरू किया। नोटरी व स्टॉम्प आदि से संबंधित वकीलों की जो टेबले लगी है वहां जाकर कलेक्टर ने निरीक्षण किया। यहां कुछ स्थानों पर कचरे के ढेर लगे थे जिसे देखकर कलेक्टर ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा यह कचरा यहां कैसे है? आप लोग इसे हटाने के लिए कभी तत्पर क्यों नहीं दिखते हैं। कलेक्टर ने कचरा इकट्ठा करने के लिए डस्टबिन रखे जाने के निर्देश भी दिए। साथ ही उन टेबलों को हटाने के लिए भी कहा जिसपर नाम तो दर्ज है लेकिन कोई बैठता नहीं है। उन्होंने कहा ऐसा लगता है यहां कई दिनों से कोई बैठ नहीं रहा है। टेबलों पर धूल जमी हुई है। इस बात पर वरिष्ठ जिला पंजीयक दीपक शर्मा ने कहा कुछ टेबले तो सिर्फ जगह रोकने के हिसाब से लगाई गई है। कलेक्टर ने कहा जो भी टेबले गलत तरीके से लगाई गई है उसे हटाई जाए।
स्टाम्प ड्यूटी को लेकर भी नाराजगी जाहिर की
दौरे के दौरान कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने कुछ नोटरी वालों से लाइसेंस मांगे। अधिकांश ने कहा लाइसेंस है लेकिन अभी यहां नहीं रखा है। कलेक्टर ने कहा लाइसेंस की जानकारी तो होना चाहिए। वरिष्ठ जिला पंजीयक ने कहा लाइसेंस की जानकारी तो आप लोगो को अपने बोर्ड के साथ ही लगाना चाहिए। बड़ी संख्या में 100 रुपये के स्टॉम्प रखे होने पर कलेक्टर ने पूछा ये किस काम में लिए जा रहे हैं। किसी ने बताया किरायानामा के काम आते हैं तो कलेक्टर ने कहा यह तो स्टॉम्प ड्यूटी की चोरी है। किरायानामा 100 रुपये के स्टॉम्प पर कैसे किया जा रहा है। उन्होंने तत्काल वकीलों को बुलाकर ये निर्देश भी दिए कि स्टॉम्प ड्यूटी की चोरी नहीं होना चाहिए। कलेक्टर ने कहा नोटरी के लिए भी ये काम में लिए जा रहे हैं जिसपर कुछ वकीलों ने कहा हम यहां ऐसा कुछ नहीं कर रहे हैं।
कलेक्टर ने पूछा शराब बेचते हो...
कलेक्टर ने जब फायर ब्रिगेड की ओर वाले रास्ते से बाहर निकले तो गुमटी वहां लगी मिली जिसपर समोसे व कोल्ड ड्रिंक आदि रखे थे। कलेक्टर ने पूछा यह दुकान यहां कैसे लगी है तो इसका कोई जवाब नहीं मिला। कलेक्टर ने कहा इस दुकान को कल बंद कर देना तो दुकानदार ने हामी में सिर हिलाया। बाद में जब कलेक्टर को नीचे एक शराब की बोतल मिली तो उन्होंने पूछा यहां शराब भी बेचते हो तो दुकानदार बोला रात में बिवड़े आ जाते हैं। कलेक्टर ने दुकान की तलाशी करवाई हालांकि शराब की बोतल यहां नहीं मिली। तलाशी होने पर दुकानदार ने कलेक्टर से कहा लस्सी पी लो सर तो कलेक्टर के बॉडीगॉर्ड्स ने दुकानदार को हड़काया।
इंदौर
कलेक्टर परिसर में कचरा देखकर नाराज हुए कलेक्टर
- 06 Jun 2023