Highlights

इंदौर

कल बुधवार को देवी अहिल्या की पुण्यतिथि पर  इंदौर प्रवास  के दौरान... उ.प्र. मुख्यमंत्री ने दी "डिटेक्टिव ग्रुप रिपोर्ट" को बधाई !

  • 14 Sep 2023

स्वामीनारायण के कुत्सित प्रचार वाले तथ्यात्मक कवरेज पर हर्षित होते हुए कहा कि - आपने बहुत अच्छा प्रयास किया ऐसा करते रहे ..!

इंदौर। कल बुधवार को इंदौर आए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उस समय डिटेक्टिव ग्रुप रिपोर्ट दैनिक समाचार पत्र की प्रशंसा की, जब उन्होंने  स्वामीनारायण संगठन द्वारा हिंदू सनातन धर्म के देवी देवताओं के संबंध में किए जा रहे दुष्प्रचार पर समाचार पत्र में तथ्यपरक एक रिपोर्ट के प्रकाशन को  देखा । 
 उक्त प्रति उन्हें भेट की गई जिसे देख कर उन्होंने कहा कि   " हमारे देवी देवताओं को घनश्याम पांडे की सेवा में बताया गया है, जो कि तर्कसंगत नहीं है .." इस तरह का किसी और दूसरे प्रकाशन ने  प्रयास नहीं किया गया आपने किया यह सराहनीय है।"  
इसके लिए श्री योगी जी द्वारा समाचार पत्र के अच्छे प्रयास के लिए समाचार पत्र के संपादक श्री पुष्पेन्द्र पुष्प को बधाई प्रेषित की गई ।
सनातन धर्म को बताया अमर
इंदौर पहुंचे यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी ने नाथ मंदिर के कार्यक्रम में सनातन को कोसने वालों की जमकर खिंचाई की। कई लोग भारत में ही ऐसे हैं जो सनातन को कोसते हैं। ऐसा सनातन से ही हो रहा है। भक्त प्रह्लाद के पिता हिरण्यकश्यप ने भी कहा था कि ईश्वर नहीं हैं। सभी को याद है उनका क्या हश्र हुआ। रावण और कंस ने भी यही गलती की। जो इन राक्षसों के साथ हुआ वही सनातन को कोसने वालों के साथ भी होगा। कई आक्रांता आए और गए लेकिन सनातन धर्म हमेशा चमकता रहा।  योगी जी ने एक प्रमुख बात और कही कि भारत का राष्ट्रीय धर्म सनातन धर्म है और अब यह बात सभी को मनाना होगी
योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष का पर साधा निशान
सनातन धर्म अमर था अमर है और अमर रहेगा सनातन धर्म को खत्म करने का प्रयास विदेश द्वारा पहले भी किया गया लेकिन वह संभव नहीं हो पाया ।