इंदौर। मालवा रंगमंच समिती मप्र द्वारा सुप्रसिद्ध पाश्र्व गायिका पद्मश्री कविता कृष्णमूर्ति का मालवा संगीत सम्मान से सम्मानित किया गया, रविंद्र नाट्य ग्रह के खचाखच भरे हाल में जब कविता की इंट्री हुई तो पूरा हाल खड़ा होकर ताली बजाने लगा।
इस अवसर पर कविता कृष्णमूर्ति के पति प्रसिद्ध क्लासिकल वायलिन वादक एल सुब्रह्मण्यम भी उपस्थित थे, सम्मान से पहले मुंबई से आए गायकों ने कविता कृष्णमूर्ति के नगमे सुनाए, अनुष्का ने हम दिल दे चुके सनम.., मानसी पांडे विक्रम बजा ने ,कोई मिल गया..., अनुजा सहाय, चिंतन ने रिमझिम रिमझिम, विक्रम और प्रीती दीक्षित ने नायक नही खलनायक हु..., सरला मेघानी ने आज में ऊपर आसमां नीचे..,कविता ने सम्मान के बाद अपनी संगीत यात्रा के बारे में बताया कि मुझे ब्रेक देने वाले संगीतकार लक्ष्मी प्यारे है, अगर गायिका नही बनती तो डॉक्टर बनती, पति एल सुब्रह्मण्यम कविता के गुरु भी रहे है, श्रोताओं की फरमाइश पर दिल ने कहा चुपके से.., बिजली गिराने में तो आई ...नगमों की प्रस्तुत दी, संगीत संयोजन इंटरनेशनल रिदम बैंड का था, कविता ने इंटरनेशनल रिदम बैंड की तारीफ की ओर कहा सभी साजिंदे मेरे हर नगमे पर मेलोडियस संगीत दे रहे थे, संगतकार दीपेश जैन, राजेश मिश्रा गुड्डू, बबलू शर्मा, बाबला गजभिए, रिदम मिश्रा, अनूप कुलपारे, विजय राव, प्रशांत गौर, नवीन पारले ने मधुर संगीत देकर नगमों को मधुर बना दिया अध्यक्ष केशव राय ने सभी कलाकारों का सम्मान किया ।
इंदौर
कविता कृष्णमूर्ति मालवा संगीत सम्मान से सम्मानित
- 30 Apr 2024