Highlights

मनोरंजन

‘कश्मीर फाइल्स’ को प्रोपेगेंडा बताने पर बरसे अनुपम खेर

  • 29 Nov 2022

गोवा में आयोजित भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) सोमवार को खत्म हो गया। क्लोजिंग सेरेमेनी में जूरी के उस बयान से हंगामा मच गया जब फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स‘ को ‘प्रोपेगेंडा और वल्गर‘ फिल्म बताया। इजराइली फिल्म निर्माता Nadav Lapid ने कहा कि कहा कि वो इस बात से परेशान और हैरान थे कि फिल्म को कार्यक्रम में दिखाया गया था। उन्होंने कहा कि यह एक प्रोपेगेंडा की तरह लग रही थी। सोशल मीडिया पर Nadav Lapid का वीडियो वायरल हो गया। ‘द कश्मीर फाइल्स‘ ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा। अब इस पर फिल्म  के कलाकारों और मेकर्स  की ओर से प्रतिक्रिया आने लगी है।
अनुपम खेर ने किया ट्वीट
‘द कश्मीर फाइल्स’ को प्रोपेंडा बताने पर अनुपम खेर ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘झूठ  का कद कितना भी ऊंचा क्यों ना हो, सत्य के मुकाबले में हमेशा छोटा ही होता है।ट अनुपम खेर ने ट्वीट में ‘द कश्मीर फाइल्स‘ से अपनी तस्वीर शेयर की। अनुपम खेर मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए अनुपम खेर ने कहा, ‘भगवान उन शख्स को सद्बुद्धि दे। गणपति जी उन्हें सद्बुद्धि दे, थोड़ी अक्ल दे। मंदिर के बाहर इस तरह की बात करना बिल्कुल भी ठीक नहीं है।‘ आगे उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है यह प्री प्लानिंग है। इसके तुरंत बाद टूलकिट गैंग सक्रिय हो गया है। इस तरह का बयान शर्मनाक है।‘