Highlights

विविध क्षेत्र

कश्मीर में इन 5 जगहों की भी करें यात्रा

  • 25 Feb 2022

कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है. यहां का अतिथि सत्कार, बर्फ से ढकी चोटियां, खूबसूरत घाटियां और डल लेक का आकर्षक नजारा खुद साक्षी हैं कि भारत में कश्मीर से खूबसूरत कुछ भी नहीं है. हम जब कश्मीर की बात करते हैं तो श्रीनगर, गुलमर्ग, पहलगाम जैसी जगहों के नाम जुबान पर पहले आते हैं. लेकिन कश्मीर की वादियों में और भी कई खूबसूरत जगहें हैं जिन्हें बहुत कम लोग एक्सप्लोर करते हैं.
युसमर्ग
ये जगह श्रीनगर से करीब 45 किलोमीटर दूर बडगाम क्षेत्र में पड़ती है. युसमर्ग, सेब, अमरूद और पुदीने की खेती और अल्पाइन के घने जंगलों के लिए लोकप्रिय है. अगर आप भारत में यूरोपियन वाइब का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो युसमर्ग से बेहतर जगह नहीं मिलेगी. यहां का नजारा आपको यूरोप की याद दिला देगा.
गुरेज
अपनी खूबसूरत झीलों के लिए मशहूर गुरेज श्रीनगर से करीब 130 किलोमीटर दूर स्थित है. गुरेज घाटी की सड़क उत्तरी कश्मीर के बाहरी इलाके में स्थित मानसबल और वूलर झील के आकर्षक नजारे को प्रस्तुत करती है. यहां पहुंचने पर आप किशनगंगा नदी सहित कई अन्य धाराएं देखेंगे. लकड़ी के बने घर, सुंदर बस्तियां और लुभावना नजारा आपको मंत्रमुग्ध कर देगा.
अरू वैली
पहलगाम से तकरीबन 12 किलोमीटर दूर स्थित अरू वैली एक छोटा सा हिलस्टेशन है. अगर आप झरने, ऊंची चोटियां और प्रकृति के करीब रहना पसंद करते हैं तो ये जगह आपके लिए एकदम परफेक्ट है. अगर आप यहां घूमने आएं तो लिद्दरवट वैली घूमना ना भूलें, जो कोलोहोई ग्लेशियर और तरसर-मानसर झील के ट्रेक के लिए फेमस है. बेताब और बैसारन वैली भी यहां से काफी नजदीक हैं.
तुलई वैली
इस जगह को एक्सप्लोर किए बिना कश्मीर की यात्रा बिल्कुल अधूरी है. यह जगह कश्मीर का एक छिपा हुआ खजाना है. इस जगह को गुरेज घाटी के साथ कवर किया जा सकता है जो आपकी लिस्ट में जरूर होनी चाहिए. तुलई वैली के लिए निकलने पर आप बरनाई, चकवाल, कशपात और जरगाई जैसे कई खूबसूरत गांव भी देखेंगे.
लोलाब वैली
वादी-ए-लोलाब नाम से मशहूर ये जगह कश्मीर की सबसे शांत जगहों में शुमार है. सेब के बाग, नदी और धान के खेत इस जगह को खूबसूरत बनाते हैं. लोलाब वैली को बांदीपोरा जिले से अलग करने वाले नागमर्ग की खूबसूरती का भी कोई जवाब नहीं है. खूबसूरत गांव की यात्रा से लेकर फोटोग्राफी तक के लिए यह जगह एकदम परफेक्ट है.
साभार आज तक