'कसौटी जिंदगी की' फेम साहिल आनंद टेलीविजन का जाना-पहचाना चेहरा हैं। वे कसौटी जिंदगी के अलावा स्टूडेंट आॅफ द ईयर और रोशनी जैसे प्रोजेक्ट्स का भी हिस्सा रह चुके हैं। उनके काम को लोग खूब पसंद भी करते हैं। पिछले दिनों साहिल ने सोशल मीडिया पर एक भावुक संदेश डालते हुए अलविदा कह डाला था। जिसके बाद उन्होंने इसके लिए अपने शुभचिंतकों से माफी भी मांगी है क्योंकि उन्हें लगता है कि उनका इस तरह का व्यवहार अनुचित था क्योंकि उनके फैंस और चाहने वाले इस तरह से उनके ब्रेक लेने से परेशान ही हुए हैं। साहिल अवसाद का शिकार हो चुके थे और वे खुद से समझ ही नहीं पा रहे थे कि उन्हें क्या करना चाहिए था। यही वजह रही होगी कि उन्होंने इस तरह से सोशल मीडिया पर अलविदा कहा था।
साहिल ने बुधवार को एक वीडिया डाला है जिसमें उनका लुक एकदम अलग सा नजर आ रहा है और उनका चेहरा बुझा सा दिखाई पड़ रहा है। इसी वीडियो में साहिल ने प्रशंसकों से कहा है कि वे अवसाद का शिकार हो गए थे। यही वजह थी कि कुछ समय के लिए ही सही पर उन्हें फैंस से दूर जाना पड़ा।
साहिल का कहना है कि उन्होंने जिंदगी में खूब काम किया है लेकिन आजतक किसी किरदार ने उन्हें इतना ज्यादा परेशान कभी नहीं किया है। इस फिल्म से जुड़ने के बाद वे एक कमरे में ही बंद रहते थे और उन्हें खूब बेचैनी भी हुआ करती थी।
मनोरंजन
कसौटी फेम साहिल आनंद जूझ रहे डिप्रेशन से
- 22 Jul 2021