Highlights

मनोरंजन

कड़वी लौकी का जूस पीने के बाद 2 दिन आईसीयू में भर्ती रही, बीपी गिरकर 40 हो गया था: ताहिरा

  • 11 Oct 2021

आयुष्मान खुराना की पत्नी व फिल्म निर्माता ताहिरा कश्यप ने कहा है कि लौकी की विषाक्तता से पीड़ित होने के बाद उन्हें 2 दिनों के लिए आईसीयू में भर्ती होना पड़ा था। इंस्टाग्राम पर वीडियो डालकर ताहिरा ने बताया कि उन्होंने कड़वी लौकी का जूस पिया जिसके कारण उन्हें 17 बार उल्टी हुई और उनका रक्तचाप घटकर 40 हो गया।