Highlights

उज्जैन

कोई मुस्लिम नेता धार्मिक नगरी में टिकट नहीं ला पाएगाö

  • 19 Jun 2023

उज्जैन कांग्रेस अध्यक्ष का कथित ऑडियो वायरल, नूरी खान बोलीं-पार्टी प्लेटफॉर्म पर करूंगी शिकायत
उज्जैन।  उज्जैन में एक वायरल ऑडियो क्लिप को लेकर कांग्रेस में अंदरुनी घमासान मचा है। यह क्लिप पार्टी के शहर अध्यक्ष रवि भदौरिया की बताई जा रही है। इसमें वे यह कहते सुनाई दे रहे हैं- कोई मुस्लिम नेता धार्मिक नगरी के अंदर टिकट नहीं ला पाएगा।
इस बातचीत को कांग्रेस नेता नूरी खान से जोड़कर देखा जा रहा है। क्लिप में पार्टी के पूर्व शहर अध्यक्ष डॉ. बटुक शंकर जोशी को लेकर भी आपत्तिजनक बातें कही गई हैं। हालांकि, रवि भदौरिया ने इस ऑडियो क्लिप से अपना कोई भी संबंध होने से इनकार किया है। उन्होंने इसे फर्जी बताया। इधर, उज्जैन शहर अध्यक्ष भदौरिया के वायरल ऑडियो के मामले में पीसीसी ने उन्हें नोटिस जारी किया है। पार्टी ने तीन दिन में जवाब मांगा है।
कमलनाथ से मिली थीं नूरी, टिकट के लिए दावेदारी की
दरअसल, 15 जून को नूरी खान अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ से मिलने भोपाल पहुंची थीं। उन्होंने उज्जैन उत्तर विधानसभा सीट से दावेदारी की थी।
बताया जा रहा है कि इसी से नाराज होकर भदौरिया ने नूरी के साथ गए एक समर्थक को फोन पर जमकर लताड़ लगाई। नूरी खान, बटुक शंकर जोशी समेत अन्य लोगों के बारे में आपत्तिजनक बातें कहीं। उज्जैन उत्तर और दक्षिण विधानसभा सीटों के टिकट फाइनल होने की बात भी कही।