Highlights

खेल

काउंटी मैच के दौरान खिलाड़ी की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

  • 13 Jul 2021

लंदन। डर्बीशर और एसेक्स के बीच डर्बी में खेले जा रहे काउंटी चैम्पियनशिप मैच के दौरान सोमवार को दूसरे दिन के खेल से पहले एक खिलाड़ी के कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आने के बाद मुकाबले को रद्द कर दिया गया। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने डर्बीशर के खिलाड़ी के कोविड-19 संक्रमित होने की पुष्टि के बाद सोमवार को यह फैसला लिया। इस खिलाड़ी ने खुद को अलग-थलग कर लिया है और टीम के अन्य सदस्य भी इस खिलाड़ी के करीबी संपर्क में थे।
ईसीबी से जारी बयान के मुताबिक कि पृथकवास नियम और डर्बीशर के मौजूदा खिलाड़ियों पर इसके प्रभाव को देखते हुए अंपायरों ने मैच को रद्द कर दिया है। वह स्वास्थ्य विभाग और डर्बीशर एवं एसेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब के साथ मिलकर काम कर रहा है। इसमें खिलाड़ियों, कर्मचारियों और अधिकारियों का स्वास्थ्य और सुरक्षा प्राथमिकता है। मैच के लिए अंकों की घोषणा बाद में की जाएगी।