Highlights

खेल

केएल राहुल पंजाब किंग्स से नहीं खेलेंगे अगला सीजन, मेगा ऑक्शन में होंगे शामिल!

  • 12 Oct 2021

दुबई। आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्स का सफर कुछ खास नहीं रहा। टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही। हालांकि, टीम के कप्तान केएल राहुल ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 13 मैचों में 626 रन बनाए। वह फिलहाल ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे हैं। हालांकि, अब राहुल खुद को पंजाब टीम से अलग करना चाहते हैं। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक राहुल अगले साल पंजाब किंग्स के लिए नहीं खेल सकते हैं। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि वह खुद को मेगा ऑक्शन में धकेल सकते हैं। अगले सीजन मेगा ऑक्शन होना है। पहले के नियम के मुताबिक, इसमें सभी टीमें सिर्फ तीन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं। बाकी सभी को ऑक्शन में उतरना होगा।