Highlights

शिवपुरी

कुएं में लटका मिला युवक, पुलिस बोली - कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, हत्या या आत्महत्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा

  • 01 Mar 2022

शिवपुरी। दिनारा थाना क्षेत्र में हाईवे के पास खेत में बने कुएं में एक युवक लटका मिला है। लाश मिलने की सूचना ग्रामीणों ने दिनारा पुलिस को दी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कुएं से शव को बाहर निकाला। पुलिस का कहना है कि हत्या या आत्महत्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही खुलासा हो पाएगा।
दिनारा थाना प्रभारी सतीश भार्गव ने बताया कि युवक की लाश कुएं में लटकी होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर शव को कुएं से बाहर निकाला गया है। युवक की पहचान दवरा गांव निवासी छोटू पुत्र बादाम जाटव के रूप में हुई है। प्रथम दृष्टया मामला फांसी से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है। पुलिस को कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपार्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।