Highlights

इंदौर

केक खाते ही बिगड़ी युवती की तबीयत

  • 25 Apr 2024

इंदौर। लसूडिय़ा पुलिस ने केक खाने के बाद बीमार हुई युवती की शिकायत पर जि मेदारों के खिलाफ केस दर्ज किया है। राधिका विहार मानसरोवर रोड जयपुर में रहने वाली गरिमा सोमानी ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि निरंजनपुर रोड पर स्थित होटल ब्लुटिक पर उसने ब्राउनी केक लिया और उसे खाने के बाद अचानक घबराहट होने लगी और उसके पैर सुन्न होने लगे। उसी समय वहां पहुंचा रिक्शा चालक उसे नजदीकी अस्पताल लेकर गया जंहा डाक्टरों ने उसका इलाज किया जिससे उसकी जान बच गई। पीडि़ता ने बाद में अपने मौसी के लडक़े को अस्पताल बुलाया और वहां ेस सीधे पुलिय की शरण में पहुंची। पुलिस ने मामले की गंभीरता से लेते हुए होटल ब्लुटिक के मोहन,धर्मेंद्र गौर और कार्तिक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।