Highlights

इंदौर

कुख्यात गुंडा सलमान रिमांड पर

  • 01 Feb 2022

इंदौर। गत दिनों एमवाय अस्पताल परिसर में एंबुलेंस चालक पर गोली चलाने के मामले में पुलिस की गिरफ्त में आए कुख्यात गुंडे सलमान लाला को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने पुलिस की दलील पर रिमांड कल 2 फरवरी तक बढ़ा दिया है।
पुलिस के मुताबिक, सलमान के 87 हजार फालोअर हैं। 31 अपराधों से लदे बदमाश की हर करतूस को उसके साथी सोशल मीडिया पर वायरल करते थे, ताकि लोगों में उसका खौफ बना रहे। खुद सलमान भी बड़ा गुंडा बनना चाहता था। छोटी खजरानी में रहने वाले सलमान का भाई शादाब भी बदमाशी करता है। गोलीकांड में शादाब भी आरोपी है। सलमान के दोस्तों ने करीब एक माह पहले एमआईजी थाना क्षेत्र में जन्मदिन की पार्टी मनाते समय हवाई फायर कर क्षेत्र में दहशहत फैला दी थी। मामले में एमआईजी पुलिस को सलमान की तलाश थी। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसके मोबाइल को जब्त कर लिया है। मोबाइल में बने उसके वाट्सअप ग्रुप में कई बदमाशों के नाम और नंबर सामने आए हैं। पुलिस सभी बदमाशों को थाने बुलाकर पूछताछ करेगी। बदमाशों के अन्य थाना क्षेत्रों में दर्ज प्रकरणों की भी जानकारी जुटाई जा रही है।