Highlights

इंदौर

कुख्यात बदमाश पर लगाई रासुका

  • 26 Oct 2021

इंदौर । आपरेशन क्राइम कंट्रोल के तहत शहर में अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं इनमें लिप्त आरोपियों पर सतत निगाह रखी जा कर कार्यवाही की जा रही है। थाना प्रभारी सदरबाजार एवं उनकी टीम द्वारा थाना क्षेत्र का कु यात बदमाश विशाल पिता कृष्णराव दातिर को गिर तार किया है। पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र का कु यात बदमाश विशाल पिता कृष्णराव दातिर उम्र 33 साल नि.मल्हार आश्रम के पास के विरुद्ध कार्यवाही की गईं है। आरोपी थाना क्षेत्र का कु यात बदमाश है जिसके  विरुद्ध हत्या का प्रयास, चाकू बाजी, मारपीट,चोरी, अवैध शराब एवं अवैध हथियार रखकर जान से मारने की धमकी देना सहित कई धाराओ मे अपराध दर्ज है। पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र की व्यवस्था बनाए रखने हेतु एवं आरोपी की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु थाना सदर बाजार द्वारा जिला दंडाधिकारी के समक्ष बदमाश विशाल दातिर का एनएसए पेश किया गया था । आरोपी विशाल पिता कृष्णराव दातिर उम्र 33 साल नि.मल्हार आश्रम के पास को रासुका में गिर तार कर सेन्ट्रल जेल इंदौर दाखिल किया गया ।