Highlights

मनोरंजन

कंगना ने बॉलीवुड माफियाओं पर निकाला गुस्सा, बोलीं- कहा जा रहा है मेरे पास काम नहीं...

  • 29 Jun 2021

अभिनेत्री कंगना रणौत अपनी फिल्मों के अलावा अन्य मुद्दों को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। कभी किसी के साथ बयानबाजी को लेकर तो कभी अपनी फिल्मों को लेकर। वैसे पिछले दिनों कंगना अपनी नई फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर चर्चा में हैं। इसके अलावा बॉलीवुड में नेपोटिज्म और मूवी माफियाओं के खिलाफ हमेशा से खुलकर बोलती रही हैं। अब एक बार फिर से अभिनेत्री ने बॉलीवुड माफियाओं पर गुस्सा निकाला है और उन्होंने सोशल मीडिया पर लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है। सिर्फ यही नहीं इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने 100 एफआईआर दर्ज करने की बात तक कह दी है। कंगना ने इसमें किसी का भी नाम नहीं लिया है। 
कंगना रणौत ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा, 'जब भी मैं अपने नए प्रोजेक्ट की घोषणा करती हूं, मूवी माफिया के पप्पुओं की नींद उड़ जाती है। एक मूर्ख को मैं जानती हूं जिसका पसंदीदा काम फर्जी अफवाहें फैलाना है कि, उसने कहा कि 150 करोड़ का बिजनेस करने वाली मणिकर्णिका फ्लॉप है और कहा कि मेरे पास काम नहीं है। जबकि सच्चाई यह है कि वह खुद चार साल से गायब है और उसके पास कोई काम नहीं है।'