Highlights

मनोरंजन

कंगना रनौत ने की करण जौहर की तारीफ!

  • 27 Aug 2021

कुछ दिन पहले ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर करण जौहर द्वारा प्रोड्यूस फिल्म शेरशाह रिलीज हुई। इस फिल्म में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आए। फिल्म की तमाम सितारों के साथ साथ देशभर ने खूब तारीफ की। अभी तक शेरशाह के चलते सिद्धार्थ मल्होत्रा की जमकर प्रशंसा हो रही है। अब कंगना रनौत ने भी शेरशाह फिल्म पर रिएक्ट किया। कंगना रनौत ने शेरशाह को बढ़िया फिल्म बतायी और सिद्धार्थ मल्होत्रा समेत पूरी टीम की जमकर तारीफ की। करण जौहर द्वारा प्रोड्यूस फिल्म शेरशाह की कंगना ने तारीफ करते हुए पूरी टीम को शुभकामनाएं दी। कंगना ने कहा, नेशनल हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा हिमाचल के लड़के थे। जो बहुत पॉपुलर और शानदार सोलजर रहे। उनके साथ जो घटना हुई उसने हिमाचल ही नहीं देशभर को दहला दिया था। उस समय मैं छोटी थी लेकिन मुझे याद है कि कैसे कुछ दिनों तक मैं भी इस दर्द से गुजरी थी।