इंदौर। इंदौर में मप्र के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय 51 लाख पौधे लगाने की अनुठी मुहिम शुरू कर चुके है। इस मुहिम की शुरूआत खुद सीएम यादव ने इंदौर में की है। वहीं सीएम इस मुहिम के लिए लगभग 20 करोड़ रुपए का फंड देने की बात भी कह चुके हैं। अब इसी फंड को लेकर कांग्रेस हमलावार हो गई है।
कांग्रेस का आरोप है कि यह फंड भी निगम के अन्य भ्रष्टाचार की तरह घोटाले की भेंट चढ़ जाएगा। कांग्रेस का तर्क है कि जब इंदौर में 51 लाख पौधे लगाने की जगह ही नहीं है तो फिर इतने पौधे आखिर लगेंगे कहां। जाहिर है इसमें भी घोटाला होगा। इंदौर निगम नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे का कहना है कि इंदौर शहर में 51 लाख पेड़ लगाने की जगह नहीं है तो यह पैसा भी घोटाले की भेंट चढ़ेगा। अगर 51 लाख पेड़ लगाए जा रहे हैं, तो उन पेड़ों की जिओ टैगिंग की जाना चाहिए। इससे दूध का दूध और पानी का पानी हो सकेगा। वहीं समाजसेवी किशोर कोडवानी का दावा है की 51 लाख पेड़ लगाने के लिए जितनी जमीन की आवश्यकता है, इंदौर के मास्टर प्लान में उतनी जगह ही नहीं है। ज्यादा से ज्यादा 3 लाख पेड़ लगाए जा सकते हैं, इससे ज्यादा पेड़ लगाना इंदौर में संभव नहीं है।
इंदौर
कांग्रेस का आरोप-विजयवर्गीय की मुहिम चढ़ेगी भ्रष्टाचार की भेंट, कांग्रेस बोली- जो 51 लाख पेड़ लगेंगे उनकी जियो टेगिंग की जाए
- 20 Jun 2024