Highlights

इंदौर

कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने बिजली विभाग से संबंधित समस्याओं को लेकर कार्यपालन यंत्री देपालपुर को दिया ज्ञापन

  • 14 Aug 2024

देपालपुर/गौतमपुरा। देपालपुर विधानसभा में बिजली विभाग से संबंधित समस्याओं से आम नागरिक जूझ रहे हैं जिसमें मुख्य रूप से बिजली के पोल मकान के ऊपर झुके होना या बिजली के तार जमीन पर लटके होना जिससे आए दिन दुर्घटना कि आशंका रहती है लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है।
उपभोक्ता यदि बिजली का बिल समय पर नहीं भरता है उसके पास नोटिस आ जाता है उसकी लाइन काट दी जाती है लेकिन यदि बिजली विभाग जितनी तत्परता बिल वसूलने में लगाता है उतनी ही जिम्मेदारी उपभोक्ताओं को सुविधा देने में लगाए तो कुछ अलग ही बात है ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोहन चौधरी व राजेश बड़वाया ने बताया कि गौतमपुरा/देपालपुर क्षेत्र सहित संपूर्ण देपालपुर विधानसभा में ग्रामीण क्षेत्र हो शहर नगर हो ठेकेदार या विभाग की गलती से पोल को मजबूती से नहीं गाड़ा जाता है उसके कारण मकान के ऊपर बिजली का पोल झुक जाता हैं जिसमें आए दिन घटना होने की शंका रहती है अब यदि उपभोक्ता को बिजली  विभाग से उसे पॉल को सीधा करना हो या शिफ्ट करना हो उसके लिए उपभोक्ता परेशान हो जाते हैं और ठेकेदार की मनमानी अनाप-सनाप पैसा मांगा जाता है ना अधिकारी सुनता है ना ठेकेदार ना लाइन मेंन तो उपभोक्ता जाए तो जाए कहां जब उपभोक्ता इस बात को ठेकेदार के सामने रखता है तो इस प्रकार से मुंह बनाता है जैसे उसने उसका कलेजा मांग लिया हो।
आज इस समस्या को लेकर देपालपुर व गौतमपुरा ब्लॉक कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल देपालपुर कार्यपालन यत्री(DE)श्री आकाश कुमार जी बंसल साहब  से मिलकर ग्रामीण क्षेत्र में आ रही है इन समस्याओं से संबंधित संबोधित ज्ञापन देकर उनको अवगत कराया और अनुरोध किया कि बिजली विभाग स्वयं के खर्चे से इस प्रकार के झुके हुए पोल व झूल रहे तारों को सही करें। कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल की मांग पर डीई साहब ने संबंधित अधिकारियों को इस प्रकार की समस्याओं को प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए साथ ही प्रतिनिधि मंडल को अ
आस्वस्त किया कि इस प्रकार की समस्याओं को सीधे आप मुझे बताएं हम तत्काल इसका निराकरण करेंगे। प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से गौतमपुरा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोहन चौधरी,ब्लॉक प्रभारी सत्यनारायण शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रकाश जेन,जिला महामंत्री मिथिलेश जोशी,पूर्व पार्षद निराला डागर, रंगवासा मंडलम कांग्रेस अध्यक्ष संजय मकवाना, देपालपुर ब्लॉक कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष राजीव यादव , किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सतीश पटेल,यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष रामचरण दयाल,दिलीप  खेर, ब्लाक कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष गौतमपुरा यशवंत अंजना, गौतमपुरा युवा कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष धर्मेंद्र गुर्जर,आदि उपस्थित थे ज्ञापन का वाचन देपालपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश बड़वाया ने किया।