पार्टी से टिकट नहीं मिलने से थे नाराज, अब बोले- ये फैसला मेरा खुद का
झाबुआ। बुधवार को झाबुआ की राजनीति में भाजपा के लिए बुरी और कांग्रेस के लिए अच्छी खबर आई। कांग्रेस से बागी हुए पूर्व विधायक जेवियर मेड़ा ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया। कल आम आदमी पार्टी से बी फॉर्म ना मिलने से रिटर्निंग अधिकारी ने उनका नामांकन पत्र निरस्त कर दिया था।
अभी भाजपा से दो उम्मीदवार बागी के रूप में चुनावी मैदान में है। जेवियर मेड़ा की ग्रामीण अंचल में अच्छी पकड़ से पिछले चुनाव में निर्दलीय के रूप में 35 हजार से अधिक मतों लाए थे। इसकी वजह से कांग्रेस यहां हार गई थी।
कांग्रेस के पूर्व विधायक जेवियर मेड़ा ने बुधवार को अपना नाम नामांकन पत्र वापस ले लिया। उन्होंने आम आदमी पार्टी और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र जमा किया था। रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया। जेवियर मेड़ा के साथ निर्मल मेहता प्रदेश कांग्रेस महासचिव, साबिर फिटवेल कांग्रेस प्रवक्ता भी रहे है।
मैंने स्वयं लिया फैसला-
जेवियर ने बताया कि मैं चुनाव लडऩे का लिए फॉर्म भरा था, लेकिन जिस पार्टी से मैंने फॉर्म भरा था उसे पार्टी में इतनी गुटबाजी थी कि मुझे बी फॉर्म जमा नहीं करवा पाई। इसकी वजह से मैंने निर्दलीय उम्मीदवार के लिए फॉर्म भरा था। मैंने अपना नाम निर्देशन पत्र वापस के लिया है। यह निर्णय मैंने स्वयं ने लिया है। मैंने किसी पार्टी की सदस्यता नहीं ली है और ना ही कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया था। कांग्रेस पार्टी का कर्तव्य बनता है कि वह मेरा उपयोग करें।
झाबुआ
कांग्रेस के पूर्व विधायक मेड़ा ने वापस लिया नामांकन
- 02 Nov 2023