अमेठी में राहुल के लिए काम करने वाले मुवेल धार, नौकरशाह रहे खरते खरगोन से लड़ेंगे
भोपाल। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें मध्यप्रदेश के 10 कैंडिडेट्स भी शामिल हैं। 8 नए चेहरों को चुनावी मैदान में उतारा गया है तो 3 विधायकों को भी मौका मिला है। 10 में से 3 भिंड, देवास और टीकमगढ़ अनुसूचित जाति जबकि 4 सीट मंडला, खरगोन, धार और बैतूल अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। वहीं, छिंदवाड़ा, सीधी और सतना लोकसभा सीट अनरिजर्व्ड हैं।
2014 लोकसभा चुनाव में अमेठी सीट पर राहुल गांधी के लिए काम करने वाले राधेश्याम मुवेल को धार से टिकट दिया गया है। उनका नाम केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य ओमकार सिंह मरकाम और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बढ़ाया था। वहीं, सेल टैक्स इंस्पेक्टर रहे पोरलाल खरते को खरगोन से उतारा गया है। मध्यप्रदेश के लिए पहली लिस्ट में एक भी महिला का नाम शामिल नहीं है।
छिंदवाड़ा से नकुलनाथ और भिंड से फूल सिंह बरैया चुनाव लड़ेंगे। 10 में से 8 सीटों पर नए प्रत्याशी उतारे गए हैं। छिंदवाड़ा और बैतूल सीट पर ही कैंडिडेट रिपीट किए गए हैं।
भोपाल
कांग्रेस के 10 कैंडिडेट्स की प्रोफाइल, 8 नए चेहरों को चुनावी मैदान में उतारा
- 14 Mar 2024