Highlights

इंदौर

कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के जिला अध्यक्षों की नियुक्ति, इंदौर में अरविंद जोशी को बनाया जिला अध्यक्ष

  • 04 Sep 2023

इंदौर। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारियां जोरो-शोरों से है। कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जिला स्तर पर चुनाव अभियान समिति के जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की है। साथ ही संजय दुबे को समिति का प्रदेश प्रभारी मनोनीत किया है। विनोद इरपाचे को समिति का कार्य देखने के लिए कार्यालय प्रभारी बनाया है। दोनों समिति के सभी जिला अध्यक्षों से फीडबैक लेंगे और चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष को रिपोर्ट पेश करेंगे।
चुनाव अभियान समिति के जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की है उनमें भोपाल- सुनील शुक्ला, इंदौर- अरविंद जोशी, जबलपुर- सौरभ नाटी शर्मा, ग्वालियर- ज्ञानसिंह गुर्जर को चुनाव अभियान समिति में जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है। इनके अलावा हर जिले में जिला अध्यक्षों को जिम्मेदारियां सौंप दी है। इंदौर संभाग के जिलों में जिन नेताओं को अध्यक्ष बनाया गया है उनमें खण्डवा- श्याम यादव, बुरहानपुर- किशोर महाजन, खरगौन- नाथूलाल पाटीदार, बड़वानी- नानेश चौधरी, अलीराजपुर- राजेन्द्र सिंह पटेल, झाबुआ- आशीष भूरिया, धार- आशीष भास्कर यादव शामिल है।
होगी वन ट्ू वन चर्चा
मध्य प्रदेश में कांग्रेस में मैराथन बैठकों का दौर शुरू हो गया। शनिवार को पीसीसी कार्यालय में प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला और स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारियों की बैठक ली। इस बैठक में पीसीसी चीफ कमलनाथ भी शामिल हुए। मीटिंग में जिला अध्यक्षों को आरोप पत्र की कॉपियां दी गई हैं। हर विधानसभा में करीब 50-50 हजार आरोप पत्र बांटे जाएंगे। बैठक के बाद अब जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारी से वन टू वन चर्चा की जा रही है।
अब संभाग वार उम्मीदवारों के नाम लिए जाएंगे
जिला अध्यक्षों-जिला प्रभारियों की बैठक के बाद अब संभाग वार उम्मीदवारों के नाम लिए जाएंगे। सभी जिलाध्यक्ष बंद लिफाफे में हर सीट पर तीन-तीन नामों का पैनल लेकर पहुंचे। हर एक संभाग को एक-एक घंटे का समय दिया गया है। विधानसभा के दावेदारों की पैनल लिस्ट रणदीप सुरजेवाला और जितेंद्र सिंह को सौपेंगे। दोनों नेता जमीनी रिपोर्ट लेंगे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि मैंने कोई सूची जारी नहीं की, जो जिला अध्यक्ष और प्रभारी तय करेंगे उनमें से ही उम्मीदवार बनेगा।