Highlights

इंदौर

कांग्रेस नेता को ट्रक ने मारी टक्कर

  • 05 Jul 2023

गंभीर हालत में इंदौर किया रेफर, रास्ते में मौत
देवास। उज्जैन रोड़ ईटावा में पुलिस चौकी के समीप मंगलवार को एक कांग्रेस नेता को वहां से गुजर रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। कांग्रेस नेता को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया गया था। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने से इंदौर रेफर कर दिया गया था। इंदौर ले जाते समय उनकी रास्ते में ही मौत हो गई। वहीं, कांग्रेसियों ने जिला अस्पताल में अच्छी सुविधाएं नहीं होने पर सवाल उठाए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस के सामाजिक कल्याण प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सुनील शुक्ला उज्जैन रोड़ ईटावा से देवास आ रहे थे। तभी ओवरटेक करने में एक ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक शुक्ला की एक्टिवा को टक्कर मार दी। जिसमें शुक्ला गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया था। जहां प्राथमिक उपचार के समय दिल का दौरा पड़ गया था। हालत बिगड़ती देख डॉक्टरों ने उन्हें इंदौर रेफर कर दिया था। बता दें कि सोमवार को भी इसी लोकेशन पर बस ने एक दंपति को टक्कर मार दी थी।
कांग्रेस नेता के हादसे के की खबर सुन स्थानीय कांग्रेसी भी जिला अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने अस्पताल की लापरवाही पर सवाल उठाए। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि जिला अस्पताल में आने वाले घायल मरीजों को समय पर उपचार नहीं मिलता है। उपचार के अभाव में उन्हें इंदौर जाना पड़ता है।