Highlights

इंदौर

कांग्रेस नेता मल्हार पर इनाम घोषित करेगी पुलिस

  • 15 Dec 2023

इंदौर। प्रापर्टी ब्रोकर अरविंद उर्फ सोनू खिल्लारी पर प्राणघातक हमला करने वाले कांग्रेस नेता दिनेश मल्हार, उमेश मल्हार, मनोज मल्हार, सतीश शिंदे, अंकित नामदेव पर पुलिस इनाम घोषित करने की तैयारी में है। भंवरकुआं टीआइ राजकुमार यादव के मुताबिक, आरोपितों ने तीन दिन पूर्व सोनू पर पालदा में हनुमान मंदिर के समीप हमला किया था।
11111111111111111
इंदौर में फार्मा, लैब एण्ड केमिकल एक्सपो शुरू
देशभर की दवा निमार्ता कंपनियां, लैब व केमिकल की बड़ी कंपनियों के लगे स्टॉल्स पर हाईटेक मशीनें
इंदौर। इंदौर में 14 से 16 दिसम्बर तक तीन दिनी आॅल इंडिया फार्मा, लैब व केमिकल एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देशभर की दवा निमार्ता कंपनियां, लैबोरेटरी व केमिकल से जुड़ी 110 से ज्यादा कंपनियों ने अपने स्टॉल्स लगाए हैं?
फेडरेशन आॅफ फार्मा एंटरप्रेन्योर्स, लघु उद्योग भारती, मप्र स्मॉल स्केल ड्रग मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन और इंडियन ड्रग मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन द्वारा इस एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। मप्र चेप्टर के चेयरमैन हिमांशु शाह व वाइस चेयरमैन अमित चावला ने बताया कि एक्सपो में देशभर के फॉमुर्लेशन, मशीनरी, रॉ मटेरियल, लैब इक्विपमेंट के निमार्ता व ट्रेडर्स भाग ले रहे हैं। इंदौर में आठ साल बाद इस एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। एक्सपो का आयोजन लाभ गंगा गार्डन में होगा। उद्घाटन 14 दिसम्बर को सुबह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला, विधायक महेंद्र हार्डिया व गौरव कुमार (डिप्टी ड्रग कंट्रोलर, सीडीएससीओ) के आतिथ्य में हुआ। एक्सपो में एमपीसीसीआई, बेसिक ड्रग डीलर्स एसोसिएशन मध्य प्रदेश, पीथमपुर औद्योगिक संगठन, कॉस्मेटिक कॉलेज आॅफ फामेर्सी की भी सहभागिता रहेगी। इसमें दवा उद्योग, फामेर्सी एजुकेशन, पैकेजिंग, मशीनरीज, लैब एण्ड एनालिटिकल इंस्ट्रुमेंट्स, ग्लास वेयर, लैब केमिकल्स, एपीआई, न्युट्रास्युटिकल्स, वाटर एण्ड वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट्स आदि क्षेत्रों की मेन्युफेक्चरिंग कंपनियों के प्रतिनिधि, ट्रेडर्स आदि शामिल हुए हैं।