Highlights

भोपाल

कांग्रेस ने भाजपा नेताओं की घेराबंदी के लिए उतारे प्रवक्ता

  • 04 Nov 2023

 भोपाल। कांग्रेस ने प्रचार में आक्रामक तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। पार्टी ने बीजेपी के एक दर्जन बड़े प्रत्याशियों के इलाके में पूर्णकालिक पेशेवर प्रवक्ताओं की टीम तैनात कर दी है। ये प्रवक्ता कांग्रेस की बात जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे। इनके अलावा सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में जिला प्रवक्ताओं ने भी काम शुरू कर दिया है। इन सभी को चुनाव के लिए खास ट्रेनिंग दी गई है।
सीएम, तोमर और विजयवर्गीय की घेराबंदी
जिन इलाकों में नेताओं की घेराबंदी की जाएगी, वे हैं शिवराज सिंह चौहान का बुधनी, नरेंद्र तोमर का दिमनी, कैलाश विजयवर्गीय का इंदौर-1, भूपेंद्र यादव का खुरई, फग्गन सिंह कुलस्ते का निवास, नरोत्तम मिश्रा का दतिया, रीति पाठक का सीधी, राकेश सिंह का जबलपुर पश्चिम, लाल सिंह आर्य का गोहद, प्रहलाद पटेल का नरसिंहपुर, उदय प्रताप सिंह का गाडरवारा और गणेश सिंह का सतना। पार्टी प्रवक्ता और आईटी विभाग की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुप्रिया श्रीनेत्र प्रदेश भर के प्रवक्ताओं के दैनिक समन्वय की कमान संभालेंगी। उन्हें पार्टी ने इस चुनाव का मीडिया ऑब्जर्वर बनाया है। कांग्रेस की प्रवक्ता और आईटी विभाग की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुप्रिया श्रीनेत्र को मीडिया ऑब्जर्वर बनाया है। श्रीनेत्र प्रदेश भर के प्रवक्ताओं से प्रतिदिन समन्वय करेंगी।