भाजपा-कांग्रेस के नेता संपर्क कर रहे सवाल पर आप प्रदेशाध्यक्ष बोलीं-बिल्कुल यह चलता है, यह राजनीत है
ग्वालियर। ग्वालियर आई आपö (आम आदमी पार्टी) की प्रदेशाध्यक्ष व सिंगरौली महापौर रानी अग्रवाल ने कहा कि हमारे लिए भाजपा-कांग्रेस कोई चुनौती नहीं है। यह दोनों एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं। पिछले चुनावों में यह देखा भी गया है। आप में जनता चुनाव लड़ती है जनता ही वोट देती है। जनता का आशीर्वाद मिलेगा और हमारी सरकार बनेगी।
भाजपा-कांग्रेस से कुछ चेहरे उनके संपर्क में है इस सवाल पर रानी अग्रवाल का कहना है कि यह सब चलता है राजनीत का पार्ट है। कई लोग सम्पर्क में हैं और उस पर काम चल रहा है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि इस बार आपö विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी। इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष रानी अग्रवाल के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष रूचि गुप्ता, मनीक्षा सिंह तोमर, प्रदेश महासचिव रोहित गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे।
मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में ग्वालियर-चंबल अंचल और यहां के दलित वोटर सत्ता का केन्द्र होने वाले हैं यही कारण हैं कि कांग्रेस-भाजपा यहां लगातार कार्यक्रम कर रही थी, लेकिन अब आपö (आम आदमी पार्टी) भी ग्वालियर-चंबल अंचल में सक्रिय हो रही है। ह्लआपö की प्रदेशाध्यक्ष व सिंगरौली महापौर रानी अग्रवाल दो दिवसीय प्रवास पर रविवार को ग्वालियर आई हैं। रविवार को उन्होंने फूलबाग सेना नगर रोड स्थित ह्लआपö के जिला कार्यालय का उदघाटन किया है। इसके बाद कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लिया है। इस दौरान आपö की प्रदेशाध्यक्ष रानी अग्रवाल ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मीडिया के सवालों के जवाब दिए। उनका कहना है कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी 230 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ रही है और जीत रही है। ग्वालियर-चंबल अंचल तो छोड़ो पूरे प्रदेश में भाजपा-कांग्रेस हमारे लिए कोई चुनौती नहीं है। यह जनता की पार्टी है यहां जनता ही चुनाव लड़ती, जिताती है।
कांग्रेस-भाजपा के कई बड़े चेहरे संपर्क कर रहे
- जब उनसे पूछा गया कि नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस-भाजपा से कई ऐसे चेहरे उनकी आम आदमी पार्टी में आए और चुनाव लड़े और अच्छे परिणाम दिए। क्या विधानसभा चुनाव से पहले भी ऐसे ऐसे लोग संपर्क में हैं। इस पर प्रदेशाध्यक्ष रानी अग्रवाल का कहना है कि ऐसे लोग संपर्क में हैं। उन पर काम चल रहा है।
आम आदमी पार्टी काम पर वोट मांगती है
- रानी अग्रवाल से पूछा गया कि किन मुददों पर आपö विधानसभा चुनाव में उतरेगी तो रानी अग्रवाल का कहना था कि आम आदमी पार्टी काम पर वोट मांगती है। हमने दिल्ली, पंजाब में जो काम करके दिखाया है उसे ही आधार बनाकर वोट मांगेंगे। विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय नेता अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवत मान सहित गुजरात, गोवा के राष्ट्रीय स्तर के नेता आएंगे।
कार्यालय का उदघाटन करने से पहले वीरांगना को किया नमन
-आपö प्रदेशाध्यक्ष रानी अग्रवाल ने आम आदमी पार्टी के कार्यालय का उदघाटन करने से पहले वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की समाधि पर पहुंचकर नमन किया और उसके बाद कार्यालय का उदघाटन किया। उनका कहना है कि ग्वालियर में वीरांगना का इतिहास है। आम आदमी पार्टी में भी महिला शक्ति है। आगामी चुनाव में यह महिला शक्ति बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी।
कार्यकर्ता सम्मेलन में होगी विधानसभा चुनाव की चर्चा
ग्वालियर में आपö जिला कार्यालय के उदघाटन के बाद आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल जिला पदाधिकारियों और कार्यकतार्ओं के सम्मेलन में भाग लेंगी ।यहां वह कार्यकतार्ओं से वन टू वन करेंगी और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर ग्वालियर-चंबल अंचल की रणनीति पर चर्चा करेंगी। साथ ही वह अपने जीत के अनुभव को भी साझा करेंगी। जिसके बाद कार्यकर्ताओ के भी विचार जानेगीं। इसके बाद वह आप की ग्वालियर पर हर बूथ पर तैयारियों का जायजा भी लेंगी।
ग्वालियर
कांग्रेस-भाजपा एक ही थाली के चट्टे-बट्टे
- 08 May 2023