इंदौर। छोटी ग्वालटोली पुलिस ने बिना अनुमति के जुलूस निकालने को लेकर कांग्रेस महिला अध्यक्ष और नेत्रियों पर केस दर्ज किया है। सोमवार शाम उन्होंने बिना अनुमति के मधुमिलन से गांधी प्रतिमा तक जुलूस निकाला था।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिला मिमरोट भाटिया, रीटा डागरे और अन्य महिलाओं पर पुलिस ने बिना अनुमति के जुलूस निकालने को लेकर केस दर्ज किया है। प्रदेश में महिलाओं और बेटियों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ इंदौर शहर व जिला महिला कांग्रेस द्वारा मधुमिलन चौराहे से गांधी प्रतिमा तक सोमवार शाम कैंडल मार्च निकाला गया था।
शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष सोनिला द्वारा भीड़ इकट्ठा कर निकाले गए कैंडल मार्च को लेकर किसी अधिकारी से अनुमति नहीं ली गई। इसे इंदौर कमिश्नर के उस आदेश की धारा 163 का उल्लंघन माना गया जिसके तहत बिना अनुमति के किसी भी तरह का जुलूस,धरना और प्रदर्शन करना प्रतिबंधित है। मामले में धारा 223 के अंतर्गत अपराध दर्ज कर जांच में लिया गया है।
इंदौर
कांग्रेस महिला अध्यक्ष और नेत्रियों पर केस, बिना अनुमति निकाल दिया था कैंडल मार्च
- 08 Oct 2024