Highlights

झाबुआ

कांग्रेस में बगावत के सूर, विधायक कांतिलाल  व बेटे डॉ विका्रंत भूरिया का पुतला फुंका

  • 18 Oct 2023

झाबुआ। विधानसभा 2023 के चुनाव में कांग्रेस द्वारा अपनी पहली सूची जारी करने के बाद से ही कांग्रेस मे बगावत के सूर दिखाई देने लग चुके थे। वही जहा एक ओर पार्टी आलाकमान ने कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में झाबुआ सीट से डॉ विकां्रत भूरिया को टिकट देकर दावेदार मनाया है वही दूसरी ओर पूर्व विधायक जेवियर मेडा इस बात से खासा नाराज दिखाई दिये है।
मंगलवार को पूर्व विधायक जेवियर मेडा के समर्थको के द्वारा उनके निवास स्थान के बाहर विधानसभा चुनाव मे झाबुआ से डॉ विका्रंत भूरिया को टिकट मिलने पर नाराजगी जताई साथ ही डॉ विका्रंत भूरिया एवं विधायक कांतिलाल भूरिया का पुतला भी जलाया गया। वही जेवियर मेडा के समर्थको मे इसका काफी विरोध प्रदर्शन भी किया। समर्थको का कहना था कि जब देखो परिवारवाद किया जा रहा है। पहले भी इस तरह की हरकत हो चुकी है। वही उपचूनाव मे कमलनाथ ने जेवियर मेडा को टिकट देने का वादा भी किया गया था जिसको लेकर समर्थको ने इसे वादाखिलाफी बताया है। समर्थको का यह भी कहना है कि हमारे नेता जेवियर मेडा का तो टिकट भी फायनल हो चुका था लेकिन बाद मे उनका नाम काट दिया गया। वही समर्थको की यह मांग रही कि कांग्रेस का उम्मीदवार बदला जाये और जेवियर मेडा का फिर से टिकट दिया जाये। नही तो कांग्रेस झाबुआ सीट हार जायेगी। जेवियर मेडा के समर्थको मे खासा नाराजगी भी दिखाई दि है। अब देखना यह है कि क्या कांग्रेस आलाकमान का एक बार फिर से विचार विमर्श कर अपने फैसले को बदलती है या फिर उनके द्वारा जो निर्णय लिया है उस पर सटीक रहती है। क्योकि समर्थको ने इस विरोध के बाद यह दशार्या हेै कि कही ना कही जेवियर मेडा निर्दलीय चुनाव लड सकते है।