Highlights

ग्वालियर

कांग्रेस समर्थक सरपंच की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने आरोपियों का घर फूंका

  • 10 Oct 2023

ग्वालियर।  ग्वालियर में कांग्रेस समर्थक सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी। वह कार से उतरे ही थे कि हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। उनके सिर में चार गोली लगी है। घटना लोको शेड इलाके में सोमवार दोपहर की है। ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। सरपंच की हत्या से नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपियों के घर में आग लगा दी।
मृतक की पत्नी ने भाजपा के भितरवार विधानसभा सीट से प्रत्याशी मोहन सिंह राठौर पर हत्या की साजिश का आरोप लगाया है। वारदात का पता चलते ही पड़ाव पुलिस के साथ ही एसएसपी राजेश सिंह चंदेल, एएसपी अखिलेश रैनवाल, सीएसपी के साथ ही थाना प्रभारी इला टण्डन मौके पर पहुंचीं। गांव में अभी अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
बाइक से आए बदमाशों ने की फायरिंग
विक्रम सोमवार सुबह कांति नगर में अपने वकील से मिलने खुद कार ड्राइव कर गए थे। कार से उतरकर उन्होंने पीछे वाली सीट का दरवाजा खोला और कुछ दस्तावेज निकालने लगे। वह कुछ समझ पाते तभी बाइक सवार दो बदमाश आए और उनपर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। घटना का पता चलते ही पड़ाव थाना पुलिस सहित एसएसपी ग्वालियर राजेश सिंह चंदेल व अन्य अफसर मौके पर पहुंचे।