कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह करेंगे पालन - कोचिंग ऑनर्स एसोसिएशन
इंदौर। अप्रैल 2020 से बंद कोचिंग संस्थानों को पुन: खोलने की अनुमति देने के लिए इंदौर कोचिंग आनर्स ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर एसोसिएशन जिला प्रशासन एवं आपदा प्रबंधन समिति इन्दौर को धन्यवाद दिया। उन्होने इस दौरान विश्वास दिलाया कि संस्थानों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा एवं विद्यार्थियों को भी प्रेरित किया जाएगा ताकि वे स्वप्रेरणा से मास्क एवं सैनिटाइजर का प्रयोग करे। कोचिंग संस्थाओं में अधिकतम विद्यार्थी 18 वर्ष से अधिक आयु का ही होता है। जिन्हें हम जवाबदारी पूर्वक टीकाकरण के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होने कहा कि एसोसिएशन पालक गर्णों को भी विश्वास दिलाता है कि सब कुछ खुलने के बाद जब कोचिंग संस्थान खुल रहे हैं, तब हम लोग विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के प्रति हमेशा जागरूक रहेंगे एवं उनकी चिंता करेंगे तथा आप हम सब मिलकर इस विषम परिस्थिति में भी निर्बाध अध्ययन जारी रख सकेंगे। यह बात इंदौर कोचिंग ऑनर्स एसोसिएशन अध्यक्ष ठाकुर रवि दांगी ने आज इंदौर प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही।
इस दौरान कौटिल्य एकेडमी के डायरेक्टर श्रीद्धांत जोशी ने कहा कि निश्चित ही पिछले 2 वर्षों का समय सभी के लिए कठिन रहा है, लेकिन मानवता हमेशा हर चुनौती को पार कर आगे बढ़ी है। लंबी चुनौतियों के पश्चात वर्तमान परिदृश्य में परिस्थितियों में सकारात्मक परिवर्तन शिक्षा क्षेत्र के लोगों के लिए महत्वपूर्ण हैं, हम सभी कोविड-19 प्रोटोकॉल के पालन के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम विद्यार्थियों के स्वास्थ्य सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे और हम नगर निगम एवं प्रशासन से सकारात्मक सहयोग की अपेक्षा रखते हैं। पत्रकार वार्ता में नाहटा प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर अनिल नाहटा, राइबोसोम इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर सुधीर काग, एमजीसीआई के डायरेक्टर मुकेश जाट आदि ने भी संबोधित कर प्रशासन का आभार माना।
इंदौर
कोचिंग संस्थान खोलने की अनुमति देने पर प्रशासन का आभार व्यक्त किया
- 17 Sep 2021