ओल्ड जीडीसी के बाहर लगी मंडी से निगम अमला भी बेबस
इंदौर। शहर में चाहे मालवा मिला हो या शहर का कोई अन्य हिस्सा जहां पर भी सड़कों व फुटपाथ पर कब्जे दुकानदारों ने जमा रखे हैं वहां पर स्थिति सुधरने का नाम नहीं ले रही है। वहीं सब्जी के ठेलों की संख्या ज्यादा होने के कारण शहर में अस्थाई मंडियां भी भरपूर मात्रा में बन गई है। मोती तबेला के पास निगम ने पिछले दिनों ही सब्जी मंडी के चलते जाम की स्थिति की शिकायतों के बाद कार्रवाई कर वहां सड़क पर जमें ठेलों को हटाने की कार्रवाई की लेकिन कुछ दिन बाद फिर से वहां कब्जे जमने लग गए हैं।
मालव कन्या स्कूल और ओल्ड जीडीसी कॉलेज के बाहर फुटपाथ पर लगने वाली नई सब्जी मंडी के कारण वहां रोज दुर्घटनाएं हो रही हैं। निगम ने कई प्रमुख मार्गों से वर्षों पुरानी मंडी हटाने की कार्रवाई कर दी, लेकिन नए स्थानों पर लग रही मंडियों को हटाने में निगम का रिमूवल अमला बेबस नजर आ रहा है।
इंदौर
कुछ दिन पहले हटी मंडी फिर जम गई
- 25 Feb 2022