बीस लाख के लेनदेन को लेकर हुआ था विवाद,शराब तस्कर से हुआ था विवाद
इंदौर। थाना बाणगंगा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली हे,जिसमे कुछ ही घंटो में दिल्ली के बायो डीजल के व्यापारी के अपहरण का पर्दाफ़ाश किया गया है।पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के चुंगल से व्यापारी को मुक्त कराया ,और अपहरण करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पकडे गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही हे.....वही दो फरार आरोपियों की भी पुलिस को तलाश है।
बाणगंगा थाना क्षेत्र में कल शाम नाटकीय ढंग से किडनैप हुए दिल्ली के बायो डीजल व्यापारी को मंगलवार देर रात कुक्षी के एक घर से पुलिस ने छुड़ा लिया।अपहरण के बाद रातभर पुलिस फुटेज तलाशती रही थी। पुलिस को कार के नंबर मिल गए थे, जिसके बाद वह आरोपियों तक पहुंच गई।इस मामले में क्राइम ब्रांच ने शराब की तस्करी से जुड़े एक आरोपी को भी पकड़ा है। व्यापारी के रिश्तेदारों ने में मंगलवार को केस दर्ज कराया था। बायो डीजल व्यापारी पहले खुद भी शराब का काम करते थे, जिसे बाद में उनके बेटे ने अपने हिस्से में ले लिया था। क्राइम ब्रांच टीम ने पैसठ वर्षीय सिकंदर सचदेवा निवासी दिल्ली द्वारका को कुक्षी में एक मकान पर छापा मारकर छुड़ाया। इस मामले में शराब तस्कर सुखराम को गिरफ्तार कर उसे इंदौर लाया गया। बताया जाता है की व्यापारी सिकंदर से आरोपी सुखराम का बीस लाख रूपए का लेनदेन था जिसके चलते व्यापारी कई दिनों से आरोपी सुखराम का फोन नहीं उठा रहा था। वही इस मामले में दो अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है। पकड़ाया आरोपी सुखराम शराब तस्कर है, वह आदिवासी क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी करता है और उसका मुख्य ठिकाना अलीराजपुर है। आरोपी अलीराजपुर के पूर्व विधायक का रिश्तेदार भी बताया जा रहा है। अभी उससे पूछताछ की जा रही है।