इंदौर। पुलिस ने देवास के धानी घाटी में कंजरों के डेरों पर छापा मारकर दो आरोपियों सहित 10 चोरी के वाहन बरामद किए हैं। पुलिस टीम ने धानी घाटी से दो आरोपियों के साथ 10 चोरी के वाहन बरामद किए गए हैं। इन वाहनों में शाजापुर और देवास जिले से चुराए वाहन भी शामिल हैं। आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल हैं। इनसे पूछताछ कर इनके अन्य साथियों के साथ ही अन्य वारदातों के बारे में भी सुराग लगाया जा रहा है। गत दिनों कनाडिया पुलिस टीम द्वारा कनाडिया क्षेत्र से चोरी गई एक जुपीटर वाहन आरोपी अमर नागर पिता साधुराम नागर ,धानी घाटी जिला देवास व नाबालिग आरोपी के कब्जे से जप्त की गई हैं । आरोपियों से अन्य मोटर सायकल चोरी की घटनाओ के संबंध मे पूछताछ की गई तो इंदौर तथा शाजापुर ,देवास जिले से भी मोटर सायकल चोरी कर धानी घाटी जंगल मे छिपाकर रखना बताया गया। उसके बाद चोरी की 10 वाहन घानीघाटी जंगल से बरामद की गई है । आरोपी से अन्य मामलो मे भी पूछताछ की जा रही है।
इंदौर
कंजरों के डेरों से और मिली दस गाडिय़ां
- 01 Mar 2022