हेमा मालिनी के गालों जैसी सड़क' वाला लालू यादव का बयान तो हर किसी को याद ही होगा। लालू यादव के इस बयान ने दुनियाभर में सुर्खियां बटोरी थीं। वहीं अब सड़कों को लेकर सियासी बयानबाजी हेमा मालिनी से चलकर कैटरीना कैफ तक आ पहुंची है।
दरअसल, राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार में पंचायती राज राज्य मंत्री राजेन्द्र गुढा ने अधिकारियों को 'कैटरीना कैफ के गाल जैसी चिकनी सड़कें' बनाने के निर्देश दिए हैं।
इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दरअसल, राजेन्द्र गुढा राज्यमंत्री बनने के बाद पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र में आए थे।
पौंख गांव में जब स्वागत कार्यक्रम में लोगों ने सड़क की मांग की तो उन्होंने पहले कहा-'हेमा मालिनी के गालों जैसी सड़क होनी चाहिए फिर पब्लिक से बोले कि वो नई हीरोइन का नाम नहीं जानते, पब्लिक से जब कैटरीना कैफ का नाम सामने आया तो फिर राजेन्द्र गुढाबोले सड़क कैटरीना कैफ के गालों जैसी होनी चाहिए।'