Highlights

कोटा

कोटा के स्कूल में 12वीं की छात्रा से छेड़खानी

  • 21 Sep 2024

कोटा. कोटा के एक गांव में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के एक शिक्षक को 12वीं की छात्रा से छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने न्यूज से बताया कि आरोपी को शुक्रवार को पॉक्सो कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया.
घटना जिले के सुकेत थाना क्षेत्र के जुल्मी गांव के सरकारी स्कूल में हुई. इस स्कूल को'प्रधानमंत्री श्री स्कूल' की विशेष श्रेणी के तहत चुना गया था. राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने घटना का संज्ञान लिया और शिक्षक को निलंबित करने के आदेश जारी किए. उन्होंने मामले में समय पर कार्रवाई न करने के लिए स्कूल प्रिंसिपल को निलंबित करने का भी आदेश दिया है.
सुकेत थाने के एसएचओ रघुवीर सिंह ने शुक्रवार को बताया कि 17 वर्षीय छात्रा द्वारा लेक्चरर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद आरोपी वेद प्रकाश बैरवा (32) को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया. 
एसएचओ ने बताया कि नाबालिग ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने उसे शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करने की कोशिश की और कुछ मौकों पर जबरन उसका हाथ भी पकड़ा. जिसके बाद छात्रा ने इस मामले की शिकायत अपनी क्लास टीचर और प्रिंसिपल से की. वहीं, जब स्कूल ने लड़की की परेशानी का समाधान नहीं किया तो उसने अपने माता-पिता को बताया.
जिसके बाद गुरुवार को वे मामले पर चर्चा करने के लिए स्कूल पहुंचे, लेकिन प्रिंसिपल और आरोपी शिक्षक ने कथित तौर पर उन पर गुस्सा निकाला और उन्हें वहां से भगा दिया. वहीं, यह खबर फैलते ही सैकड़ों की संख्या में गुस्साए ग्रामीण स्कूल में प्रदर्शन करने पहुंच गए, जहां स्कूल स्टाफ ने भीड़ को देखकर खुद को एक कमरे में बंद कर लिया.
साभार आजतक