Highlights

इंदौर

कोटिक्स ने एमडी और पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ गांजा व डोड़ा चूरा बरामद किया

  • 24 Feb 2022

इंदौर। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और इंदौर पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई में नशीले पदार्थ जब्त किये हैं। नारकोटिक्स ने 160 ग्राम एमडी (मेफाड्रॉन) ड्रग्स के साथ एक युवक को पकड़ा है। जबकि पुलिस ने एक क्विंटल गांजा और 23 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की गई है।
नारकोटिक्स ब्यूरो के मुताबिक एमडी ड्रग्स लेकर आया आरोपी युवक उसे मुंबई से लेकर आया था। वह तस्करी के जरिये इंदौर में सप्लाय करने आया था, लेकिन नाराकोटिक्स ने इसके पहले ही आरोपी को पकड़ लिया। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।
इधर, एडिशनल डीसीपी राजेश व्यास ने तीन आरोपियों को नशीले पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया है। व्यास के मुताबिक देवगुराडिय़ा इलाके में रहने वाले मनोज चौकसे, लखन राव और मोनू दुबे को पुलिस ने पकड़ा है। मनोज चौकसे के पास से करीब एक क्विंटल गांजा मिला है। वहीं लखन के पास से 23 ग्राम बाउन शुगर जब्त की गई है। मोनू दुबे के पास से कई किलो डोडा चुरा जब्त किया गया है।
बड़वाह के रास्ते शहर में लाते थे नशा
पुलिस ने सबसे पहले मनोज को पकड़ा था। जिसके बाद पूछताछ में उसने लखन और मनोज के नाम बताए थे। पुलिस के मुताबिक सभी आरोपी इलाके में नशा बेचते हैं। जो बड़वाह से नशीली हाथ लेकर आते थे। पुलिस के मुताबिक आरोपियों के पास से चोरी के करीब 13 मोबाइल भी मिले हैं। इस बारे में उनसे पूछताछ की जा रही है।