इंदौर। एक युवती को पीछे से तेज गति से आ रहे कंटेनर ने टक्कर मार दी। इससे युवती की मौके पर ही मौत हो गई। राऊ पुलिस ने बताया कि घटना शाम 5 बजे की है। ग्राम हरसोला निवासी शिवानी पिता राधेश्याम पाटीदार, राऊ औद्योगिक क्षेत्र में नौकरी करती है। मंगलवार को वह अपनी स्कूटी से घर जा रही थी। तभी राऊ सर्कल के पास तेज गति से आ रहे कंटेनर क्रमांक एमएच-04-एलई-8497 ने टक्कर मार दी, जिससे युवती की मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए राहगीरों ने कंटेनर में तोडफ़ोड़ कर दी। इस दौरान सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति संभाली।
मकान पर कब्जा
इंदौर। एक व्यक्ति से मकान खरीदने का सौदा करने के बाद खरीददार ने किराए के बहाने मकान लेकर उसमें अपना कब्जा जमा लिया। अब मामले में मकान मालिक की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। मामला जूनी इंदौर इलाके का है। पुलिस ने बताया कि अनिल पिता लालचंद निवासी साधु वासवानी नगर की शिकायत पर अमरजीत सिंह खनूजा निवासी प्रताप नगर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। अनिल का सिंधी कॉलोनी में मकान है। उससे अमरजीतसिंह ने मकान खरीदी का सौदा किया, उसमें किराए के बहाने घुस गया और अब मकान पर कब्जा ही कर लिया। फरियादी 2 साल से उसे बाहर निकालने के लिए परेशान हो रहा था जब आरोपी ने उसकी एक नहीं सुनी तो फरियादी ने पुलिस की शरण ली है।
होस्टल से नाबालिग लापता
इंदौर। सरकारी स्कूल के हॉस्टल से 15 साल के बच्चे का अपहरण हो गया उसे कोई बहला फुसला कर ले गया। मामले में अपहरण का मामला दर्ज किया है। बेटमा पुलिस के अनुसार डॉक्टर अंबेडकर पिता राम भरोसी जाटव निवासी श्रमोदय आवासीय विद्यालय बेटमा खुर्द की शिकायत पर 15 साल के राजेश के लापता होने की शिकायत थाने में दर्ज करवाई है। जब वह नहीं मिला और हॉस्टल भी नहीं लौटा तो पुलिस को शिकायत की गई।
लाखों के जेवरात ले भागे चोर
इंदौर। सूने मकान का ताला तोडक़र चोरों ने वारदात को अंजाम देते हुए लाखों रुपए के जेवरात चुरा लिए और भाग निकले। मामले में हीरानगर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि वडीवेल पिता सुब्रमण्यम निवासी सुखलिया की शिकायत पर चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है। वह निजी कंपनी में काम करते हैं, कुछ दिनों से घर से बाहर थे। जब लौटे तो घर के ताले टूटे हुए मिले। उन्होंने अंदर बेडरूम में जाकर देखा तो वहां रखी अलमारी के ताले भी टूटे हुए थे। अलमारी में उनकी पत्नी के सोने के चार हार, अंगूठी, मंगलसूत्र ,पेंडल ,बाली ,चांदी की पायल सहित नगदी भी रखे थे। अज्ञात बदमाश पूरा माल चुरा ले गए।