Highlights

इंदौर

कंटेनर से लाखों की अंग्रेजी शराब जब्त

  • 06 Jul 2023

इंदौर। किशनगंज थाना क्षेत्र में मुंबई आगरा राष्ट्रीय राज्य मार्ग के समीप एक होटल के पीछे इंदौर क्राइम ब्रांच ने दबिश दी, इस दौरान बड़ी मात्रा में एक कंटेनर  से शराब पकड़ी है। मामले की जानकारी लगते ही किशनगंज पुलिस भी मौके पर पहुंची। अपराध शाखा  के जीतू मिश्रा के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि यहां पर एक कंटेनर खड़ा है। कंटेनर में बड़ी मात्रा में शराब की पेटियां है जिसमें ऑल सीजन रॉयल चैलेंज 8 पीएम सहित अन्य प्रकार की शराब  भरी है। फिलहाल कंटेनर किसका है इसका भी पता नहीं लग पाया है पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है। जिस ट्रांसपोर्ट पर कंटेनर खड़ा है उसके मालिक से भी पूछताछ की जा रही है बताया जा रहा है कि कंटेनर का परमिट मच्छी के नाम से बना था लेकिन उसमें शराब भरी हुई थी। जो तस्करी कर गुजरात ले जाई जा रही थी।
क्राइम ब्रांच ने बुधवार सुबह भाटखेड़ी के समीप एक ट्रांसपोर्ट के पीछे से बड़ी मात्रा में अवैध शराब जप्त की थी मामले में किशनगंज पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही टीम बनाकर आरोपियों को जल्द पकडऩे की कार्रवाई जारी है।
एडिशनल एसपी शशिकांत कनकाने ने बताया की द्वारका ढाबे के पास क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी एक कंटेनर में अवैध शराब भरी हुई है सूचना पाने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची मौके पर पाया गया कंटेनर में सीफूड ट्रांसफर की बिल्टी थी।
सीफूड की बिल्टी से अवैध शराब का परिवन हो रहा था। कंटेनर को जप्त कर कंटेनर में से 534 रॉयल चैलेंज शराब जप्त की गई है जिसकी कीमत 50 से 60 लाख करीब है।
शराब चंडीगढ़ की बताई जा रही है शराब कहां से कहां जा रही थी इसका पता लगाया जा रहा।  इसके साथ ही कंटेनर की भी जांच की जा रही है कि कंटेनर चोरी का तो नहीं है।