Highlights

कोटा

कोटा में एक और कोचिंग स्टूडेंट ने इमारत से कूदकर दी जान

  • 13 May 2023

कोटा। शिक्षानगरी कोटा में कोचिंग छात्रों की जान देने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। प्रशासन की तमाम गाइडलाइंस भी छात्रों की आत्महत्या के मामलों को नहीं रोक पा रही है। शहर के विज्ञान नगर में एक और कोचिंग छात्र ने बिल्डिंग के 10वें माले से कूदकर जान दे दी। मृतक कोचिंग छात्र नासिर बेंगलुरू का निवासी था। नासिर 7 मई को नीट की परिक्षा देकर कोटा वापस लौटा था। नासिर के मित्रों का कहना है कि उसका नीट का पेपर सही नहीं गया था। इस बात को लेकर वह काफी परेशान था। बताया जाता है कि घटना के कुछ देर पहले नासिर अपने दोस्तों के साथ था लेकिन जैसे ही उसके मित्र गए उसने इमारत से कूदकर जान दे दी। 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि छात्र के शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। जांच टीम मामले की छानबीन कर रही है। बताया जाता है कि जिस इमारत से छात्र ने कूदकर जान दी। उसी इमारत की तीसरी मंजिल पर महाराष्ट्र के डॉक्टर पंडित भी रहते हैं। उनका बेटा भी कोटा में कोचिंग कर रहा है। डॉक्टर पंडित ने बताया कि जैसे ही उन्हें बिल्डिंग से किसी के गिरने की जानकारी मिली तो वह नीचे उतरे। उन्होंने देखा की छात्र सिर के बल गिरा था। मौके पर भारी भीड़ जमा थी। जमीन पर गिरने से उसके हाथ और पैर टूट गए थे। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 
साभार लाइव हिन्दुस्तान